‘शेर की दहाड़ से झुका ड्रैगन’, 18 महीने बाद चीन की हेकड़ी पस्त, भारतीयों के लिए खोला द्वार

china restarts visa application for india 'शेर की दहाड़ से आखिरकार ड्रैगन झुक गया है'. 18 महीने बाद चीन की हेकड़ी पस्त हो गई है...

  •  
  • Publish Date - June 14, 2022 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

बीजिंग। china restarts visa application for india : ‘शेर की दहाड़ से आखिरकार ड्रैगन झुक गया है’. 18 महीने बाद चीन की हेकड़ी पस्त हो गई है और भारतीयों के लिए अपना द्वार खोल दिया है। दरअसल, चीन ने 18 महीने बाद भारतीय नागरिकों के लिए एक बार फिर से वीजा आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। चीन ने नवंबर 2020 से भारतीयों और भारत से आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था।

यह भी पढ़ें: नशे की हालत में महिला ने की ऐसी हरकत, मजबूरन ग्राउंड से करना पड़ा बाहर…

दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा है, सभी क्षेत्रों में काम और उत्पादन को फिर से शुरू करने के लिए चीन जाने वाले विदेशी नागरिक और उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्य वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जयशंकर के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बाद चीन कुछ भारतीय छात्रों को वापसी की अनुमति देने के लिए सहमत हो गया था। चीन लौटने वाले छात्रों की एक लिस्ट भी उपलब्ध कराई गई थी। प्रसार भारती के मुताबिक भारतीय छात्रों के वापसी के मुद्दे को अलग-अलग संभाला जा रहा है। पिछले दो सालों से भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय चीनी अधिकारियों के साथ छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की वापसी का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले बुरी फंसी आदित्य रॉय कपूर की ओम: द बैटल विद इन’, आनन फानन में फिल्म के मेकर्स को करना पड़ा ये काम…

हालांकि इसमें साफ तौर पर ये नहीं बताया गया है कि अपने कॉलेज जाने का इंतजार कर रहे भारतीय छात्र भी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं। नोटिस में ये बात साफ कही गई है कि पर्यटन और अन्य निजी उद्देश्यों के लिए वीजा आवेदन अस्थायी रूप से निलंबित है। मार्च में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वीजा शुरू करने को लेकर बातचीत की थी।

चीन में पढ़ते हैं 22 हजार  छात्र

china restarts visa application for india : चीन की ओर से  छात्रों को वीजा न उपलब्ध कराने पर भारत सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया था। अप्रैल में सरकार ने चीनी नागरिकों के पर्यटक वीजा को सस्पेंड कर दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विश्वविद्यालय में लगभग 22 हजार भारतीय छात्र हैं। लेकिन वीजा न मिलने से इनकी पढ़ाई रुकी हुई है।

यह भी पढ़ें:  दिल को छू रही 777 चार्ली की कहानी, फिल्म देखकर दर्शक हुए इमोशनल, बोले – रक्षित शेट्टी का कोई जवाब नहीं..

और भी है बड़ी खबरें...