नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को बड़ा झटका लगा है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई है। जैश सरगना मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में चौथी बार चीन रोड़ा बन गया है। चीन ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया। इसके साथ ही ये प्रस्ताव रद्द हो गया है।
ये भी पढ़ें:आचार संहिता के बाद पहली बड़ी कार्रवाई, भिंड और पन्ना के प्रभारी आबकारी अधिकारी निलंबित
विदेश मंत्रालय ने कहा है, कि चीन के रवैये से निराशा हुई, लेकिन आतंकियों के खिलाफ हमारी कोशिशें जारी रहेंगी। भारत ने प्रस्ताव लाने और उसका समर्थन करने वाले देशों को धन्यवाद कहा है। वहीं कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता करार दिया है। सूत्रों के मुताबिक चीन इस बात पर अड़ा है, कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और मसूद अजहर का आपस में कोई लिंक नहीं है।
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया ने 3- 2 से जीती वनडे सीरीज, 10 साल बाद किया कारनामा
चीन की दलील है, कि पहले भी मसूद के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। जबकि भारत ने मसूद के खिलाफ सबूत के तौर पर वो टेप्स दिए हैं, जोकि मसूद और जैश के कनेक्शन को साबित करते हैं। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद को सौंपे गए डोजियर में भारत ने मसूद के खिलाफ ये सबूत दिए हैं।