China Global Times News: चीन का सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ का ‘एक्स’ अकाउंट सस्पेंड.. फैला रहा था भारत के खिलाफ फेक न्यूज और प्रोपगेंडा..

भारत की तरफ से करीब 8000 एकाउंट्स को भारत में बंद करने की सिफारिश की गई है।

China Global Times News: चीन का सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ का ‘एक्स’ अकाउंट सस्पेंड.. फैला रहा था भारत के खिलाफ फेक न्यूज और प्रोपगेंडा..

Chinese Global Times's x account banned in India || Image- Central Tibetan Administration

Modified Date: May 14, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: May 14, 2025 12:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारत ने हजारों पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया।
  • चीन के ग्लोबल टाइम्स और सिन्हुआ मीडिया के X अकाउंट्स भारत में किए गए सस्पेंड।
  • भारत सरकार ने फेक न्यूज और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले करीब 8000 अकाउंट्स पर कार्रवाई की।

Chinese Global Times’s x account banned in India: नई दिल्ली: भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तान पर बड़ा साइबर एक्शन लेते हुए बड़े पैमाने पर एक्स, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया था। इनमें ज्यादातर अकाउंट पाकिस्तानी थे जबकि कुछ भारतीय मीडिया संस्थान से जुड़े थे।

Read More: Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

Chinese Global Times’s x account banned in India: वही अब सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया और अख़बार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है। भारत ने इसके अलावा चीन के ‘सिन्हुआ’ को भी प्रतिबंधित कर दिया है। आरोप है कि चीन के ये मीडिया संस्थान भारत के खिलाफ खासकर पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश को लेकर फेक न्यूज और प्रोपगेंडा ख़बरें प्लांट कर रहे थे। बता दें कि भारत की तरफ से करीब 8000 एकाउंट्स को भारत में बंद करने की सिफारिश की गई है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown