Chinese Global Times's x account banned in India || Image- Central Tibetan Administration
Chinese Global Times’s x account banned in India: नई दिल्ली: भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तान पर बड़ा साइबर एक्शन लेते हुए बड़े पैमाने पर एक्स, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया था। इनमें ज्यादातर अकाउंट पाकिस्तानी थे जबकि कुछ भारतीय मीडिया संस्थान से जुड़े थे।
Chinese Global Times’s x account banned in India: वही अब सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया और अख़बार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है। भारत ने इसके अलावा चीन के ‘सिन्हुआ’ को भी प्रतिबंधित कर दिया है। आरोप है कि चीन के ये मीडिया संस्थान भारत के खिलाफ खासकर पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश को लेकर फेक न्यूज और प्रोपगेंडा ख़बरें प्लांट कर रहे थे। बता दें कि भारत की तरफ से करीब 8000 एकाउंट्स को भारत में बंद करने की सिफारिश की गई है।
चीनी के ‘ग्लोबल टाइम्स’ का ‘X’ अकाउंट भारत में बैन #GlobalTimes pic.twitter.com/e2pn2JNOao
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 14, 2025