सीआईएससीई की 12वीं कक्षा की मनोविज्ञान की परीक्षा स्थगित |

सीआईएससीई की 12वीं कक्षा की मनोविज्ञान की परीक्षा स्थगित

सीआईएससीई की 12वीं कक्षा की मनोविज्ञान की परीक्षा स्थगित

:   Modified Date:  March 26, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : March 26, 2024/7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा)काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने 12 वीं कक्षा की मनोविज्ञान की परीक्षा से एक दिन पहले एक केंद्र से प्रश्नपत्र के पैकेट खो जाने के मद्देनजर इस विषय की परीक्षा स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की।

सीआईएससीई ने बताया कि अब यह परीक्षा चार अप्रैल को अपराह्न दो बजे आयोजित की जाएगी।

बोर्ड की उप सचिव संगीता भाटिया ने बताया, ‘‘एक परीक्षा केंद्र ने 12वीं कक्षा के मनोविज्ञान विषय के प्रश्नपत्र के खो जाने की सूचना दी है। परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केंद्रों को जल्द से जल्द प्रश्नपत्र संयोजक को सौंप देना चाहिए।’’

बोर्ड ने इससे पहले प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों के मद्देनजर 26 फरवरी को अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए 12वीं कक्षा की रसायन विज्ञान की परीक्षा स्थगित कर दी थी। हालांकि, बोर्ड ने प्रश्नपत्र लीक की पुष्टि नहीं की थी।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)