शहर पुलिस आयुक्त ने हुबली हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम की सराहना की

शहर पुलिस आयुक्त ने हुबली हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम की सराहना की

शहर पुलिस आयुक्त ने हुबली हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम की सराहना की
Modified Date: April 21, 2024 / 08:14 pm IST
Published Date: April 21, 2024 8:14 pm IST

हुबली (कर्नाटक), 21 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में हुबली धारवाड़ शहर की पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने हाल में कॉलेज की एक छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने वारदात के एक घंटे के भीतर अपराधी को पकड़ लिया ।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि सुकुमार ने टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशंसा पत्र के अलावा नकद पुरस्कार के रूप में 25,000 रुपये भी दिए।

पुलिस के मुताबिक, मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने एसीपी शिवप्रकाश नायका और पुलिस निरीक्षक डी के पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था।

पुलिस टीम वारदात के एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में