राजस्थान में शनिवार शाम को होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’
राजस्थान में शनिवार शाम को होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’
जयपुर, 29 मई (भाषा) राजस्थान में नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और मजिस्ट्रेट को शनिवार शाम को प्रदेशभर में ब्लैकआउट करने और मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए हैं।
नागरिक रक्षा निदेशालय के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य के सभी 41 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट किया जाएगा।
मोंगा ने कहा कि गृह मंत्रालय के एक हालिया पत्र के अनुसार पश्चिमी सीमा पर स्थित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में 31 मई को ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत यह अभ्यास किया जाएगा।
भाषा वैभव शोभना
शोभना

Facebook



