सीजेआई गवई ने हैदराबाद में आंबेडकर पर विशेष डाक कवर जारी किया

सीजेआई गवई ने हैदराबाद में आंबेडकर पर विशेष डाक कवर जारी किया

सीजेआई गवई ने हैदराबाद में आंबेडकर पर विशेष डाक कवर जारी किया
Modified Date: July 12, 2025 / 09:50 pm IST
Published Date: July 12, 2025 9:50 pm IST

हैदराबाद, 12 जुलाई (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई ने शनिवार को यहां ‘बाबासाहेब डॉ बी आर आंबेडकर – संविधान सभा – भारत का संविधान’ शीर्षक से एक विशेष डाक कवर और ‘भारतीय संविधान में कला और सुलेख’ पर चित्र पोस्टकार्ड का एक सेट जारी किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि विशेष कवर और चित्र पोस्टकार्ड तेलंगाना के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल पीवीएस रेड्डी ने सौंपे। इस मौके पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा, तेलंगाना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल, तेलंगाना के महाधिवक्ता ए सुदर्शन रेड्डी और अन्य मौजूद थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशेष कवर और सूचना पत्रक में आंबेडकर के जीवन और भारत के संविधान निर्माण में उनके योगदान का विशद विवरण प्रस्तुत किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें केंद्र द्वारा उन पर जारी किए गए विभिन्न डाक टिकटों और सिक्कों को भी दिखाया गया है।

 ⁠

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में