प्रधान न्यायाधीश ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए विजेताओं को रामनाथ गोयनका पुरस्कार दिए |

प्रधान न्यायाधीश ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए विजेताओं को रामनाथ गोयनका पुरस्कार दिए

प्रधान न्यायाधीश ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए विजेताओं को रामनाथ गोयनका पुरस्कार दिए

:   Modified Date:  March 23, 2023 / 01:06 AM IST, Published Date : March 23, 2023/1:06 am IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को विभिन्न श्रेणियों के तहत पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 16वें रामनाथ गोयनका पुरस्कार प्रदान किए।

वर्ष 2019 और 2020 के कुल 43 विजेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उन्हें पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण सम्मानित नहीं किया जा सका था।

‘दैनिक भास्कर’ के आनंद चौधरी को ‘प्रिंट मीडिया में हिंदी पत्रकारिता’ की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। ‘द प्रिंट’ वेबसाइट से ज्योति यादव को पुरस्कृत किया गया। ‘प्रसारण (हिंदी) पत्रकारिता’ श्रेणी में एनडीटीवी इंडिया से सुशील कुमार मोहपात्रा को पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने पत्रकारिता के पेशे की सराहना की।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers