बुलढाणा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समूहों में झड़प, 17 लोग गिरफ्तार
बुलढाणा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समूहों में झड़प, 17 लोग गिरफ्तार
बुलढाणा, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक गांव में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प में कुछ वाहनों को जला दिया गया और पथराव किया गया। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को धाड़ गांव के शिवाजी नगर इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने पथराव किया और कुछ वाहनों में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को और बिगड़ने से पहले ही नियंत्रण में कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि बुलढाणा पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और 33 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष

Facebook



