कर्नाटक के बल्लारी में बैनर विवाद को लेकर झड़प
कर्नाटक के बल्लारी में बैनर विवाद को लेकर झड़प
बल्लारी (कर्नाटक), एक जनवरी (भाषा) कर्नाटक के बल्लारी में बृहस्पतिवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब बैनर लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस के विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच कथित तौर पर झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत की अफवाहें भी फैलीं, हालांकि पुलिस ने किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक निजी सुरक्षाकर्मी को कथित तौर पर हवा में गोली चलाते हुए देखा गया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
यह टकराव तीन जनवरी को शहर में प्रस्तावित वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से पहले हुआ।
पुलिस के अनुसार, भरत रेड्डी के समर्थक अवंभावी इलाके में जनार्दन रेड्डी के आवास के सामने बैनर लगाने का प्रयास कर रहे थे, जिसका उनके समर्थकों ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई, जो बाद में झड़प में बदल गई।
बाद में, संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जनार्दन रेड्डी ने आरोप लगाया कि बल्लारी शहर के विधायक भरत रेड्डी, उनके करीबी सहयोगी सतीश रेड्डी और भरत रेड्डी के पिता नारा सूर्यनारायण रेड्डी ने उनकी हत्या की साजिश रची थी।
उन्होंने दावा किया कि बैनर विवाद के बहाने बंदूकधारियों ने उनके आवास के सामने गोलीबारी की।
मामले में जांच जारी है।
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश

Facebook



