Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
फरीदाबाद। Minor Student Commits Suicide: हरियाणा के फरीदाबाद में 14 वर्षीय एक लड़की का शव उसके घर में फंदे से लटका पाया गया। लड़की के परिवार का दावा है कि, वह स्कूल की परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन और शिक्षकों द्वारा कथित उत्पीड़न से परेशान थी। बताया गया कि, पीड़िता हरियाणा पुलिस की एक महिला सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की बेटी थी। पीड़िता यहां स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा था।
पुलिस के अनुसार, लड़की ने गुरूवार को स्कूल से लौटने के बाद अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी लगा ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। परिवार के मुताबिक लड़की हाल ही में हुई तिमाही परीक्षा में पांच में से तीन विषयों में अनुत्तीर्ण हुई थी और इससे परेशान थी। पल्ला पुलिस थाने में तैनात पीड़िता की मां (एएसआई सुनीता) ने दावा किया कि, स्कूल के प्रधानाचार्य और गणित के एक शिक्षक ने उसे कक्षा नौ में पदावनत करने की धमकी दी थी, जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ। वह इस बात से भी परेशान थी कि उसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के बावजूद खो-खो टूर्नामेंट में अंडर-19 श्रेणी में खेलने की अनुमति नहीं दी गई।
Minor Student Commits Suicide: परिवार के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने उस पर अंडर-14 टीम में खेलने का दबाव डाला, जिससे वह और भी परेशान हो गई। पीड़िता की मां ने बताया कि, उनकी बेटी ने शिकायत की थी कि, स्कूल में उसे परेशान किया जा रहा था और धमकाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि, उसे परिवार की ओर से शिकायत मिली है और वह आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्रा के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं।