कपूरथला: Road Accident News पंजाब में जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदाना गांव के निकट शनिवार को एक कार और एक पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो जाने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Road Accident News ढिलवां पुलिस थाने के प्रभारी दलविंदरबीर सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन डेरा ब्यास की ओर जा रहा था उस दौरान ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए।
मृतकों की पहचान होशियारपुर जिले के निवासी कल्याण सिंह (60), उनकी पत्नी परवीन कुमारी (58) और 19 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।