दिल्ली में स्कूल निदेशक ने 12वीं कक्षा के छात्र की पिटाई की, पुलिस ने जांच शुरू की
दिल्ली में स्कूल निदेशक ने 12वीं कक्षा के छात्र की पिटाई की, पुलिस ने जांच शुरू की
नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक निजी स्कूल के निदेशक ने 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज शिकायत के आधार पर सोमवार को कहा कि स्कूल के कार्यालय में एक अन्य छात्र और उसके बीच विवाद को सुलझाने के दौरान निदेशक ने लड़के की पिटाई की।
उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली लड़के की बहन ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन निदेशक ने उसे कमरे से बाहर जाने को कहा।
घर लौटने पर घायल छात्र ने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने उसका इलाज कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप

Facebook



