भरतपुर में 12वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की : पुलिस

भरतपुर में 12वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की : पुलिस

भरतपुर में 12वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की : पुलिस
Modified Date: January 29, 2025 / 02:47 pm IST
Published Date: January 29, 2025 2:47 pm IST

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित मोहन सिंह के माता-पिता 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश से उससे मिलने आए थे और उसे कड़ी मेहनत करने की सलाह दी थी।

सर मथुरा गेट थाने के सहायक उपनिरीक्षक हर गोपाल ने बताया कि पीड़ित अपने छोटे भाई के साथ भरतपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था और लक्ष्मी नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मोहन एक निजी स्कूल में पढ़ता था। उसने यह कदम उस समय उठाया जब उसका छोटा भाई स्कूल गया हुआ था। माता-पिता को सूचित कर दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में