Viral Video: सबके सामने क्लासमेट कर रही थी ऐसा काम, परेशान लड़की ने कॉलेज में बॉयफ्रेंड बुलाकर ऐसे सिखाया सबक, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: सबके सामने क्लासमेट कर रही थी ऐसा काम, परेशान लड़की ने कॉलेज में बॉयफ्रेंड बुलाकर ऐसे सिखाया सबक, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video/ Image Credit: Dinesh shukla X Handle
- एक छात्रा को उसकी ही क्लासमेट ने अपने बॉयफ्रेंड से पिटवा दिया।
- SD डिग्री कॉलेज के कैंपस का मामला है।
- कुछ दिनों पहले दोनों युवती में हुआ था विवाद।
यूपी। Viral Video: उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक छात्रा की युवक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया घटना SD डिग्री कॉलेज के कैंपस की है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में SD डिग्री कॉलेज के कैंपस में एक छात्रा को उसकी ही क्लासमेट ने अपने बॉयफ्रेंड से पिटवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीए की छात्रा निधि का अपनी क्लासमेट निकिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि निकिता ने अपने बॉयफ्रेंड अमरजीत को कॉलेज कैंपस के अंदर बुला लिया। जिसके बाद अमरजीत ने निधि बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि, यह घटना परीक्षा खत्म होने के बाद की है, जब निधि बाहर जा रही थी।
Viral Video: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की गई। घटना में दोषी पाए गए छात्र अमरजीत को तुरंत कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया और उसके खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई, जबकि निकिता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि, फिलहाल कॉलेज प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
छात्राओं की लड़ाई, बॉयफ्रेंड करें कुटाई…
यूपी के मुज़फ्फरनगर SD डिग्री कॉलेज कैंपस में घुसकर युवक ने BA की छात्रा की पिटाई की। मार खाने वाली छात्रा का क्लास मेट से 2 दिन पहले विवाद हुआ , क्लास मेट ने बॉयफ्रेंड अमरजीत को कॉलेज में बुलाकर छात्रा को पिटवा दिया। pic.twitter.com/kQ6r4CpwwT— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) May 17, 2025

Facebook



