Odisha News

Odisha News : हत्या या आत्महत्या… पेड़ से लटका मिला सीआरपीएफ जवान का शव, कुछ दिनों पहले हुए थे लापता

Odisha News : हत्या या आत्महत्या... पेड़ से लटका मिला सीआरपीएफ जवान का शव, कुछ दिनों पहले हुए थे लापता

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 06:09 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 6:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओडिशा के बोलनगीर जिले में सीआरपीएफ का शव एक पेड़ से लटका मिला।
  • 16 मई से लापता था जवान।
  • पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

भुवनेश्वर।Odisha News : ओडिशा के बोलनगीर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 16 मई से लापता जवान रविवार को एक पेड़ से लटका मिला। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के लारंभा थाना क्षेत्र के घासियां ​​गांव निवासी गणेशराम भोई के रूप में हुई है।

Read More: CG Teacher bharti: सात हजार से अधिक एकल शिक्षक स्कूलों में भेजे जाएंगे शिक्षक, युक्तियुक्तकरण के बाद हो सकती है शिक्षकों की भर्ती

भोई के परिवार के सदस्यों के अनुसार, सीआरपीएफ जवान छुट्टी पर अपने गांव आया था और शुक्रवार को लापता हो गया था। अधिकारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने भोई को एक सुनसान जगह पर पेड़ से लटका हुआ देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

Read More: UP Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

Odisha News : उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को भी वहां भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवान की मौत के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।