यूपीएससी परीक्षा पास करना बचपन से ही उसका सपना था : तान्या सोनी के पिता

यूपीएससी परीक्षा पास करना बचपन से ही उसका सपना था : तान्या सोनी के पिता

यूपीएससी परीक्षा पास करना बचपन से ही उसका सपना था : तान्या सोनी के पिता
Modified Date: July 29, 2024 / 12:38 am IST
Published Date: July 29, 2024 12:38 am IST

हैदराबाद, 28 जुलाई (भाषा) दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने के कारण हुए हादसे में जान गंवाने वाली तान्या सोनी का बचपन से ही यह सपना था कि वह एक दिन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर अधिकारी बनें। तान्या सोनी के पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए यह जानकारी दी।

तान्या के पिता विजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी बेटी राष्ट्रीय राजधानी के एक कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक करने के बाद पिछले एक महीने से इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रही थी।

विजय कुमार अपनी बेटी का शव दिल्ली से बिहार स्थित अपने पैतृक स्थान ले जाने के लिए रवाना हो चुके हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ तान्या ने दिल्ली में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और वहीं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी कर रही थी। बचपन से ही उसका सपना यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाना था।’’

उन्होंने बताया कि परिवार लखनऊ जाने वाली ट्रेन से यात्रा कर रहा था, तभी उन्हें तान्या की मौत की खबर मिली।

विजय कुमार ने कहा, ‘‘तान्या की मौत के बारे में सूचना मिलने के बाद हम नागपुर में उतर गए और दिल्ली के लिए उड़ान भरी।’’

कुमार ने कहा कि तान्या का शव उन्हें सौंप दिया गया है और वह बिहार जा रहे हैं जहां तान्या का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कुमार पिछले 25 वर्षों से तेलंगाना में सरकारी कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) में काम कर रहे हैं। वे वर्तमान में एससीसीएल में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार मंचेरियल में रहता है।

इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को तान्या सोनी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई।

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में