किश्तवाड़, डोडा में आतंकवादियों के सहयोगियों पर करीबी नजर रखी जाए: एडीजीपी मुकेश सिंह

किश्तवाड़, डोडा में आतंकवादियों के सहयोगियों पर करीबी नजर रखी जाए: एडीजीपी मुकेश सिंह

किश्तवाड़, डोडा में आतंकवादियों के सहयोगियों पर करीबी नजर रखी जाए: एडीजीपी मुकेश सिंह
Modified Date: April 18, 2023 / 09:49 pm IST
Published Date: April 18, 2023 9:49 pm IST

जम्मू, 18 अप्रैल (भाषा) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़-डोडा क्षेत्र में आतंकवादियों के सहयोगियों पर करीबी नजर रखने को कहा।

सिंह ने डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में अपराध की स्थिति की समीक्षा के लिए यहां पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी ने मामलों की गुणवत्तापूर्ण जांच किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से जुड़े मामलों और गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।

 ⁠

सिंह ने क्षेत्र में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में