हिमाचल के मंडी जिले में फटा बादल, 200 से ज्यादा लोग और गाड़ियां फंसी

Cloud burst in Himachal's Mandi district : जानकारी मिली है कि मंडी जिले के हनोगी देवी मंदिर के नजदीक, नाले में बाढ़ आने से चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है। इस मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने से सैंकड़ों वाहन फंसे हैं। प्रशासन ने इस मार्ग पर यात्रा न करने के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल के मंडी जिले में फटा बादल, 200 से ज्यादा लोग और गाड़ियां फंसी
Modified Date: June 25, 2023 / 11:57 pm IST
Published Date: June 25, 2023 11:57 pm IST

Cloud burst in Himachal’s Mandi district मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पराशर बागी में बेहद तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। पराशर बागी में बादल फटने से नदी नाले उफान पर हैं। आस पास के इलाकों से जो वीडियो सामने आ रहे हैं वे बेहद डरावने और भयावह हैं। बताया जा रहा है कि यहां चम्बा के विद्यार्थियों की एक बस और कई वाहन फसें हैं। इसके अलावा कई लोग पराशर झील से वापस आ रहे थे और बादल फटने से फंस गए।

सैंकड़ों लोग और वाहन फंसे, चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद

जानकारी मिली है कि मंडी जिले के हनोगी देवी मंदिर के नजदीक, नाले में बाढ़ आने से चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है। इस मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने से सैंकड़ों वाहन फंसे हैं। प्रशासन ने इस मार्ग पर यात्रा न करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के चलते, सारा मलवा नदी-नालों में भर दिया गया है, जिससे जगह-जगह पानी और मलवा सड़कों पर आ रहा है।

बादल फटने से छात्रों की बस समेत कई वाहन फंसे

यहां पर बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई वाहन बह गए और क्षतिग्रस्त हो गए। जेसीबी मशीन की मदद से कुछ वाहनों को निकाला गया है। वहीं मंडी पुलिस ने बताया कि कमांद से आगे पराशर की ओर जाने वाली सड़क में बाघी पुल के पास बादल फटने से बाढ़ आने से पूरी सड़क ठप हो गई है। पुलिस ने बताया कि पराशर से वापस आ रही चंबा के विद्यार्थियों की एक बस और कई वाहन फंस गए। उनके रात में ठहरने के लिए सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, क्योंकि आज रात सड़क खुलने की कोई संभावना नहीं है।

read more:  बारिश ने मचाई तबाही, मेडिकल कॉलेज में भरा पानी, देखिए पूरा वीडियो..

read more:  सोनाली राउत ने बिकिनी पहनकर पूल के किनारे किया ऐसा काम, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com