Rajasthan Weather Update

प्रदेश के कई इलाकों में छाए बादल, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में सोमवार को मौसम ने फिर करवट ली है और राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2024 / 04:55 PM IST, Published Date : February 26, 2024/4:54 pm IST

जयपुर : Rajasthan Weather Update : एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में सोमवार को मौसम ने फिर करवट ली है और राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए रहे। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, ‘‘ आज एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए हुए हैं। अगले 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी होने की संभावना है।’’

यह भी पढ़ें : Pankaj Udhas Passes Away : मशहूर गजल गायक पंकज उधास का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार 

मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना

Rajasthan Weather Update :  इसके अनुसार एक मार्च से एक और नये तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान और आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है जिसके प्रभाव से एक-दो मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं/आंधी चलने तथा कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है। इस बीच, 24 घंटे की अवधि में करौली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, संगरिया में 8.3 डिग्री और श्रीगंगानगर में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि बाकी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp