Weather Update : इन 12 जिलों में फिर झूम कर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…देखें

Weather Update : इन 12 जिलों में फिर झूम कर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...देखें

Weather Update : इन 12 जिलों में फिर झूम कर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…देखें

Rain warning in 12 districts of Rajasthan

Modified Date: August 27, 2024 / 05:21 pm IST
Published Date: August 27, 2024 5:21 pm IST

राजस्थान : Weather Update राजस्थान में मानसून तय समय पर आ गया था। मानसून आने के बाद से राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा संभाग पर मानसून मेहरबान है। यहां कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में बारिश सामान्य से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि, राजस्थान मौसम विभाग ने मौसम का बड़ा अपडेट देते हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Weather Update दरअसल, राजस्थान में इन दिनों मानसून की बड़ी मेहरबानी है। जिसके चलते यहां भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बागीदौरा में सबसे अधिक 202 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां भारी बारिश का दौर जारी रहने की अनुमान है। साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों को लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read More : Shri Ramlala Darshan Yojana : छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना, मंत्री टंक राम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन को रवाना

 ⁠

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज किया गया है। इसी बीच उदयपुर, जयपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर जिले में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। जिसमें बागीदौरा (बांसवाड़ा) में सर्वाधिक 202 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त बांसवाड़े के सलोपट में 167 मिमी और शेरगढ़ में 165 मिमी, डूंगरपुर के धंबोला में 140 मिमी और वेजा में 135 मिमी बारिश हुई जो अति भारी बारिश में मानी जाती है।

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई

Weather Update इधर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, उदयपुर में 66 मिमी से 106 मिमी बारिश हुई है। जो कि भारी बारिश की श्रेणी में आती है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक नए सिस्टम के प्रभाव से 27 अगस्त को उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ साथ भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। उधर 28 अगस्त को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा अधिकांश भागों में भारी बारिश में कमी आने का अनुमान है। इसी प्रकार अजमेर, भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के अनुमान है।

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया

वहीं मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत 12 से अधिक जिलों में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। जिसके लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Read More : चीन ने ब्राजील के साथ तैयार की गई अपनी यूक्रेन शांति योजना के लिए और देशों से समर्थन मांगा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com