इस प्रदेश में 19 जिले और तीन नए संभागों का होगा उदय, सीएम ने किया ऐलान

19 new districts and 3 new divisions will be formed in Rajasthan : विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा एलान किया है।

इस प्रदेश में 19 जिले और तीन नए संभागों का होगा उदय, सीएम ने किया ऐलान

19 new districts and 3 new divisions will be formed in Rajasthan

Modified Date: March 17, 2023 / 06:53 pm IST
Published Date: March 17, 2023 6:53 pm IST

19 new districts and 3 new divisions will be formed in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा एलान किया है। सीएम ने सदन में राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा कर दी। गहलोत के ऐलान के बाद राजस्थान में अब जिले 33 से बढ़कर 52 हो जाएंगे, जबकि संभाग की संख्या सात से बढ़कर दस हो जाएगे। प्रदेश सरकार इन जिलों को बनाने के लिए 2 हजार करोड़ रूपए निवेश करेगी। नए जिले बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी, जिसपर सीएम ने मुहर लगा दी।

read more : Sakti News: प्रेम विवाह के जाल में फंसी युवती, नहीं सुनी गई थाने में गुहार, फिर जो हुआ.. 

सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कुछ नए जिलों के गठन की मांग की गई थी। इसके लिए एक एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और अंतिम रिपोर्ट मिल गई। सीएम ने कहा कि वो अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करते हैं। बता दूं कि ये घोषणाएं राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। जिसके चलते कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समीकरण में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

 ⁠

read more : कर्जे से है परेशान तो इस नवरात्री करें ये काम, मिलेगी मुक्ति, हो जाएंगे मालमाल 

बनेंगे तीन नए संभाग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एलान के बाद राजस्थान में तीन नए संभाग होंगे। इसमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर नए संभाग होंगे। अब तक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग थे।

read more : आंध्रप्रदेश के सीएम ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई लंबी चर्चा

ये शहर बनेंगे नए जिले?

राज्य में अनूपगढ, ब्यावर, बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा और नीम का थाना नए जिले होंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years