क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? पीए के घर पर छापेमारी के बाद भड़के सीएम अरविंद केजरीवाल..

ED raids Arvind Kejriwal's PA's house: सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, मेरे PA के घर आज 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की।

क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? पीए के घर पर छापेमारी के बाद भड़के सीएम अरविंद केजरीवाल..

Why is Kejriwal not leaving the post of CM?

Modified Date: February 6, 2024 / 10:26 pm IST
Published Date: February 6, 2024 10:26 pm IST

ED raids Arvind Kejriwal’s PA’s house : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित अनियमितताओं से जुड़ी धन शोधन की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों की मंगलवार को तलाशी ली। इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है।

read more : बुध के गोचर से इन राशि वालों का होगा भाग्योदय, हर काम में मिलेगी कामयाबी, बढ़ेगा बैंक बैलेंस… 

ED raids Arvind Kejriwal’s PA’s house : सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, मेरे PA के घर आज 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की। गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला। एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई काग़ज़ नहीं इन्होंने मनीष सिसोदिया के यहाँ रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला। इन्होंने सत्येन्द्र जैन के यहाँ रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला। इन्होंने संजय सिंह के यहाँ रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला।

 ⁠

 

क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है? इस से साफ़ है कि ये सभी रेड और गिरफ़्तारियाँ केवल राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही हैं, हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए दो साल हो गये जाँच करते करते। एक नया पैसा या कोई सबूत नहीं मिला। ये देश क़ानून और संविधान से चलता है। भारत देश किसी की बपौती नहीं है। ये देश 140 करोड़ लोगों का है। इस क़िस्म की गुंडागर्दी लोग क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years