CM Bhajan Lal Sharma Video Viral : सीएम भजन लाल शर्मा की फिसली जुबान, ‘सत श्री अकाल’ को कह दिया ‘सत् सत् अकाल’, जमकर वायरल हो वीडियो..
CM Bhajan Lal Sharma Video Viral: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
CM Bhajan Lal Sharma's tongue slipped
CM Bhajan Lal Sharma Video Viral : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह भाषण देते समय कई शब्दों को गलत बोलते नजर आए। ऐसा ही एक वीडियो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी सामने आया था जब राजस्थान शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संबोधितकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बोल दिया था।
CM Bhajan Lal Sharma Video Viral : इस बीच अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही कहा है। जैसे ही वे मंच पर भाषण देने के लिए गए तो उन्होंने सत श्री अकाल को सत सत अकाल बोल दिया। उसके बाद मंच पर उपस्थित लोगों को भी जमकर हंसी आ गई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अजब गजब आदमी है।
~ पहले प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री बना दिया
~ फिर प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दे दी
~ अब इस बार पेश है सत सत अकाल
इस ओजस्वी वक्ता पर आप कुछ कहना चाहेंगे?pic.twitter.com/7fS7Bc6sPe
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) January 14, 2024
इसके बाद एक महिला ने माइक से सही शब्दों का उपयोग कर बोला जो बोले सो निहाल, तब सिखों ने बोला सत श्री अकाल’..! इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं कई लोग तो अजीब कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं।

Facebook



