India News Today 26 March Live Update: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुझे कभी ‘छोटा आदमी’ तो कभी कुछ और कहते हैं: CM भूपेश बघेल
India News Today 26 March Live Update : CM Bhupesh Baghel belongs to backward class नीरव मोदी और ललित मोदी पिछड़े वर्ग में आते हैं?
CM Bhupesh Baghel belongs to backward class
India News Today 26 March Live Update: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुझे कभी ‘छोटा आदमी’ तो कभी कुछ और कहते हैं। क्या ये पिछड़े वर्ग का अपमान नहीं है, मैं भी पिछड़े वर्ग से हूं। आप ये बताए की नीरव मोदी और ललित मोदी पिछड़े वर्ग में आते हैं?: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजनांदगांव
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुझे कभी 'छोटा आदमी' तो कभी कुछ और कहते हैं। क्या ये पिछड़े वर्ग का अपमान नहीं है, मैं भी पिछड़े वर्ग से हूं। आप ये बताए की नीरव मोदी और ललित मोदी पिछड़े वर्ग में आते हैं?: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजनांदगांव pic.twitter.com/HJhR1WyBIU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
नई दिल्ली : JP Nadda reached Bhopal भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को को भोपाल पहुंचे। नड्डा ने स्वागत समारोह में कहा कि जिस तरह से यहां मेरा स्वागत हुआ, उत्साह देखा, यह उत्साह आने वाले समय का संदेश दे रहा है। इस उत्साह को लक्ष्य में बदलकर इस बार 200 पार करना है।
JP Nadda reached Bhopal राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना को क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि बहनों के स्वाभिमान की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगी। ये बताता है की समाज के सशक्तिकरण के लिए हमारे कार्यक्रम किस तरह लक्षित होते हैं। हम सभी वर्ग, सभी समाज को समानता के साथ आगे लेकर बढ़ रहे हैं। गांव, गरीब, वंचितों के साथ प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए शिवराज जी लाड़ली बहना योजना लेकर आये हैं। मैं उन्हें और प्रदेश वासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की।

Facebook



