‘मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे’ भरी महफिल में ये क्या बोल गए CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन, मचा बवाल!

'मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे' भरी महफिल में ये क्या बोल गए : CM Hemant Soren's brother said 'my undergarments were over' so went to delhi

  •  
  • Publish Date - September 8, 2022 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

झारखंड ।  ‘My undergarments were gone’ झारखंड में सियासत गरमाई हुई है। बीते दिनों राज्य के कई विधायक छत्तीसगढ़ के एक होटल में ठहरे थे। सीएम हेमंत सोरेन ने जैसे तैसे करके अपनी शाख बचाई और विश्वास मत जीत लिया। इसी बीच हेमंत के भाई और विधायक बसंत सोरेन ने अजीबो गरीब बयान दे दिया। जिसे सुनने के बाद राज्य का कोई भी व्यक्ति उन पर भड़क सकता है।

यह भी पढे़ :  पीएम मोदी ने लोगों को दी ओणम पर्व की शुभकामनाएं, समाज में सौहार्द की भावना बढ़ाने के लिए की प्रार्थना 

JMM विधायक और झारखंड के CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने हाल ही में राज्य में राजनीतिक हलचल के बीच अपनी दिल्ली यात्रा के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे, इसलिए मैं उन्हें खरीदने दिल्ली गया था, मैं उन्हें वहां से मंगवाता हूं। ऐसे बयान देने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।