CM Kejriwal Reveals on Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में केजरीवाल ने किया सनसनीखेज खुलासा, इन मंत्रियों का नाम लेते हुए कही ये बात
CM Kejriwal Reveals on Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में केरीवाल ने किया सनसनीखेज खुलासा, इन मंत्रियों का नाम लेते हुए कही ये बात
Excise Policy Scam Case
नई दिल्ली: CM Kejriwal Reveals on Liquor Scam शराब घोटला मामले में आज सीएम अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। मामले में ईडी की ओर से ASG राजू ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। हैरानी की बात ये है कि इस दौरन केजरीवाल ने चुप्पी साध ली थी। आपको बता दें कि आतिशी गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान गोवा की प्रभारी भी रही हैं।
CM Kejriwal Reveals on Liquor Scam ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने अभी तक अपने डिजिटल उपकरणों का पासवर्ड नहीं बताया है। ईडी के मुताबिक, जब भी केजरीवाल से कोई सवाल पूछा जाता है तो उनका जवाब होता है, ‘मुझे नहीं पता, मुझे नहीं पता…’ ईडी के मुताबिक, उनका आचरण बिल्कुल असहयोगात्मक है और वह अपना फोन भी नहीं दे रहे हैं तथा जानबूझकर जांच को गुमराह कर रहे हैं। इसके बाद जब ईडी ने उनकी कस्टडी मांगी तो कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
कौन हैं विजय नायर
विजय नायर कुछ साल तक आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन प्रभारी रहे हैं, वो एंटरटेनमेंट जगत का जाना-माना नाम हैं। बताया गया कि नायर ने इंडी बैंड्स (Indie bands) के लिए मैनेजमेंट कंपनी OML शुरू की थी। बाद में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी और लाइव म्यूजिक शो पर फोकस किया। OML यानी ओनली मच लाउडर। ये एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी है। विजय नायर इसके सीईओ और डायरेक्टर भी रहे हैं।
2018 में विजय नायर का नाम विवादों में तब आया, जब #MeToo कैंपेन के तहत उन पर आरोप लगे। हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। CBI की FIR के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के कथित सहयोगी अर्जुन पांडे ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से 2 से 4 करोड़ रुपए लिए थे। ये रकम विजय नायर की ओर से ली गई थी।

Facebook



