‘अग्निवीरों को गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी’.. अग्निपथ योजना को लेकर जारी बवाल के बीच इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान

CM Khattar announces to give jobs to Agniveers after the end of service

‘अग्निवीरों को गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी’.. अग्निपथ योजना को लेकर जारी बवाल के बीच इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान

New Process of Agniveer Recruitmen

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 21, 2022 7:22 am IST

चंडीगढ़ः CM Khattar announces to give jobs to Agniveers  अग्निपथ पर देशभर में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस योजना को लेकर कई राज्यों में विरोध हो रहा है। कई जगहों से हिंसा और आगजनी की भी खबरें सामने आई है। इसी बीच अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहा कि हरियाणा में अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : टीम इंडिया के ये खिलाड़ी मिले कोरोना से संक्रमित, इंग्लैंड के लिए नहीं पकड़ पाए फ्लाइट 

CM Khattar announces to give jobs to Agniveers  उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि “मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।” इससे पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश ने ‘अग्निवीरों’ को उनकी सेवा समाप्त होने के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था। अब इन राज्यों की सूची में हरियाणा भी शामिल हो गया है।

 ⁠

Read more :  Aaj ka Rashifal 21 June: ये राशि वाले हो सकते हैं साजिश का शिकार, इन्हें मिलेगी तरक्की, जानिए क्या कहता है आज का राशिफल 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कही थी ये बात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि मैं राज्य के सभी युवाओं को आश्वत करता हूं की प्रदेश के जो भी युवा अग्निवीर के रूप में राष्ट्र सेवा करेंगे उन सभी को मां भारती की सेवा के उपरांत राज्य की पुलिस, आपदा प्रबंधन, उपनल व अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी, आप सभी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से दूर रहें। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।