मुख्यमंत्री मान ने ‘सैन्य जरूरतों’ के लिए राजस्थान को अतिरिक्त पानी छोड़ने का आदेश दिया

मुख्यमंत्री मान ने ‘सैन्य जरूरतों’ के लिए राजस्थान को अतिरिक्त पानी छोड़ने का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 12:01 AM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 12:01 AM IST

चंडीगढ़, 10 मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राजस्थान को अतिरिक्त पानी छोड़ने का आदेश दिया, ताकि राज्य में सेना की जरूरतें पूरी की जा सकें।

मुख्यमंत्री के हवाले से बयान में कहा गया कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी मांगा है, ‘‘क्योंकि राजस्थान सीमा पर तैनात सेना को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है’’।

मान ने कहा कि जब भी राष्ट्रीय हितों की बात आती है तो पंजाब कभी पीछे नहीं रहता।

उन्होंने कहा, ‘‘न केवल पानी, बल्कि पंजाब राष्ट्रीय हितों के लिए अपना खून भी बहा सकता है।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव