मुख्यमंत्री ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया

मुख्यमंत्री ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 08:37 PM IST

जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने की घोषणा की ।

भाजपा के राज्य मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योजना के नये नाम की घोषणा की गई।

पार्टी सूत्रों ने बताया, ”इंदिरा रसोई योजना की कमियों को देखते हुए यह फैसला प्रधानमंत्री जी के सामने, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया और इसका नाम बदल कर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने की घोषणा की ।’’

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार ने ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प के साथ आठ रुपये प्रति प्लेट पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2020 में इंदिरा रसोई योजना शुरू की थी।

भाषा कुंज रंजन

रंजन