MUDA Scam Case : बढ़ सकती है मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें, लोकायुक्त पुलिस के बाद अब ED ने दर्ज की FIR

MUDA Scam Case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ केस दर्ज किया है।

MUDA Scam Case : बढ़ सकती है मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें, लोकायुक्त पुलिस के बाद अब ED ने दर्ज की FIR

MUDA Scam Case

Modified Date: September 30, 2024 / 10:41 pm IST
Published Date: September 30, 2024 10:41 pm IST

बेंगलुरु: MUDA Scam Case : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से जुड़े कथित भूमि घोटाले के संबंध में दर्ज किया गया है। ईडी ने यह कदम लोकायुक्त द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर उठाया है। MUDA भूमि घोटाले से जुड़े इस मामले में सिद्धारमैया के साथ उनकी पत्नी बीएम पार्वती, साले मल्लिकार्जुन स्वामी और अन्य लोगों का नाम भी शामिल है।

आरोप है कि, स्वामी ने एक जमीन को खरीदकर पार्वती को उपहार स्वरूप दिया था। 27 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें इस कथित घोटाले में गैरकानूनी तरीके से जमीन हड़पने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें : IAS Transfer-Posting: आईएएस स्मिता भारद्वाज बनी माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष.. अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवक कल्याण विभाग का भी एडिशनल चर्च

 ⁠

कोर्ट ने दिया था कार्रवाई का आदेश

MUDA Scam Case : कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 16 अगस्त को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 17A के तहत सिद्धारमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की स्वीकृति दी थी। इस स्वीकृति को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अदालत में चुनौती दी, लेकिन उच्च न्यायालय ने राज्यपाल के आदेश को बरकरार रखते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी।

प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई

ईडी ने मामले को दर्ज करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (PMLA) के तहत प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ECIR) दायर की है, जो पुलिस एफआईआर के समान होती है। इसके तहत ईडी को जांच के दौरान आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाने और उनकी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj Ji Photo : प्रेमानंद महाराज ने बताया सुबह जल्दी उठने का तरीका, एक क्लिक में जानें आप भी 

सिद्धारमैया ने आरोपों को लेकर कही ये बात

MUDA Scam Case : 76 वर्षीय सिद्धारमैया ने इन आरोपों को “राजनीतिक साजिश” बताते हुए कहा कि विपक्ष उनसे डरा हुआ है, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे, क्योंकि उनका दावा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.