NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, राज्य के विकास रोडमैप को किया पेश

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, राज्य के विकास रोडमैप को किया पेश

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 07:34 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 7:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नीति आयोग की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए
  • पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक
  • सीएम साय ने राज्य के विकास रोडमैप, नक्सलवाद के अंत और नई औद्योगिक नीति को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की।

नई दिल्ली। NITI Aayog Meeting:  स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चर्चा करते हुए राज्य के विकास रोडमैप, नक्सलवाद के अंत और नई औद्योगिक नीति को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की।रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने बातचीत में कहा कि, वह इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं और राज्य के दृष्टिकोण को नीति आयोग के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि, विकसित भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप, हमारा उद्देश्य “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है।

Read More: Covid Cases in Thailand Today: यहां लॉकडाउन लगना तय!.. महज 7 दिनों में सामने आये 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, अस्पतालों को अलर्ट जारी

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर और अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर भी बात की और कहा कि राज्य में अब यह समाप्ति की ओर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दी है।

Read More: India first fully literate state: ये राज्य बना भारत का पहल पूर्ण साक्षर राज्य.. केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, 90 फ़ीसदी पहुंचा साक्षरता दर

NITI Aayog Meeting:  इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, वह बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।