Covid Cases in Thailand Today: यहां लॉकडाउन लगना तय!.. महज 7 दिनों में सामने आये 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, अस्पतालों को अलर्ट जारी

कोरोना के नए वैरिएंट से जुड़े राजधानी दिल्ली में भी 23 एक्टिव मामले चल रहे हैं। इसी तरह कर्नाटक में 9 महीने के बच्चे को कोरोना हो गया है तो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 07:02 PM IST

Covid Cases in Thailand Today || Image- mint file

HIGHLIGHTS
  • थाईलैंड में एक सप्ताह में कोरोना के 50 हजार नए मामले सामने आए हैं।
  • भारत में जेएन.1 वैरिएंट के बढ़ते मामलों पर अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया।
  • केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली में एक्टिव केस बढ़ने से सरकार ने निगरानी तेज कर दी है।

Covid Cases in Thailand Today: बैंकॉक: वैश्विक महामारी कोरोना ने एक बार फिर से वापसी की है। अलग अलग देशों में कोविड के नए वैरिएंट जेएन.1 की पहचान की गई है, जिसके बाद इससे जुड़े मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है।

Read More: Korba Nagar Nigam Commissioner: निगम आयुक्त जायेंगे प्रशिक्षण लेने IAS अकादमी मसूरी.. अपर कमिश्नर विनय मिश्रा को मिली अस्थाई कमान

बात भारत की करें तो यहां भी भी कोविड-19 के जेएन.1 वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा केरल, दिल्ली और अन्य राज्यों में नए केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिए हैं।

थाईलैंड में हालात चिंताजनक

Covid Cases in Thailand Today: सबसे ज्यादा खराब स्थिति थाईलैंड देश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ थाईलैंड में एक हफ्ते के अंदर कोरोना के 50 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं जबकि भारत में भी लगातार नए मामले आ रहे हैं। अकेले गुजरात में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं। थाईलैंड प्रशासन ने अस्पतालों के लिए नया अलर्ट जारी करते हुए हर आशंका से निबटने के लिए तैयारी में रहने के निर्देश दिए है। आशंका जताई जा रही है कि अगर मरीजों के पहचान का यह सिलसिला जारी रहा तो एक बार फिर से देशभर में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो सकती है।

Read Also: Naxalites Encounter Ground Zero: जहां मारा गया नक्सलियों का सरदार ‘बसवाराजू’ वहां पहुंची IBC24 की टीम.. 11 घंटो में 45 किलोमीटर का पैदल सफर.. देखें पूरा मंजर..

भारत में कोविड की स्थिति

Covid Cases in Thailand Today: कोरोना के नए वैरिएंट से जुड़े राजधानी दिल्ली में भी 23 एक्टिव मामले चल रहे हैं। इसी तरह कर्नाटक में 9 महीने के बच्चे को कोरोना हो गया है तो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय कोरोना के 257 मामले हैं. जिसमें केरल (95), तमिलनाडु (66) और महाराष्ट्र (56) 3 सबसे प्रमुख राज्य हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी अलर्ट जारी कर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।

1. कोविड-19 का जेएन.1 वैरिएंट क्या है और यह कितना खतरनाक है?

जेएन.1 कोविड-19 का एक नया वैरिएंट है, जो तेज़ी से फैलता है। हालांकि इसके लक्षण अभी तक पुराने वैरिएंट जैसे ही हैं, लेकिन बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह अधिक खतरनाक हो सकता है।

2. भारत में किन राज्यों में जेएन.1 वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं?

भारत में जेएन.1 वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले केरल (95), तमिलनाडु (66) और महाराष्ट्र (56) में पाए गए हैं। दिल्ली और गुजरात में भी केस बढ़ रहे हैं।

3. क्या थाईलैंड में कोरोना की स्थिति से भारत में लॉकडाउन की संभावना है?

थाईलैंड में मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत सरकार फिलहाल सतर्कता और अलर्ट पर जोर दे रही है। लॉकडाउन को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पर स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।