प्रधानमंत्री से सीएम योगी ने की मुलाकात, पौने दो घंटे तक चली दोनों के बीच बैठक, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
CM Yogi met the Prime Minister, the meeting between the two lasted for two and a half hours
नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी में जीत की बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए मीटिंग के संबंध में जानकारी शेयर की. पीएम मोदी ने लिखा आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Read more : खुलेआम प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर एक दूसरे को Kiss कर रहा था ये कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इससे पहले दिन में योगी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से भी मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ के भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने की भी संभावना है। मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे आदित्यनाथ, शाह और नड्डा समेत शीर्ष पार्टी नेतृत्व के साथ वार्ता के दौरान सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
Read more : अनियंत्रित होकर पुल से टकराई कार.. एक की परिवार के 5 लोगों की मौत
बता दें कि भाजपा को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीट जीती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में भाजपा के पुन: जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था।

Facebook



