कोचिंग संस्थान ने कुवैत में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र शुरू किया
कोचिंग संस्थान ने कुवैत में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र शुरू किया
जयपुर, चार अगस्त (भाषा) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान ‘मोशन एजुकेशन’ ने कुवैत में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र शुरू किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
‘मोशन एजुकेशन’ के सीईओ नितिन विजय ने यहां बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य कुवैत में उन भारतीय विद्यार्थियों को व्यक्तिगत कोचिंग प्रदान करना है जिनमें से कई पहले ऑनलाइन कक्षाओं पर निर्भर थे या ऑफलाइन तैयारी के लिए भारत आते थे।
उन्होंने कहा,‘‘प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। हमारा कुवैत केंद्र हर इच्छुक प्रतियोगी तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने की हमारी सोच का विस्तार है।’’
उन्होंने कहा कि कुवैत में दस लाख से ज्यादा भारतीयों को देखते हुए यह केंद्र विदेशों में नीट-जेईई कोचिंग संस्थान नहीं होने की कमी को पूरा करेगा।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



