तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप में मध्यरात्रि में एक निकासी अभियान को अंजाम दिया
तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप में मध्यरात्रि में एक निकासी अभियान को अंजाम दिया
कोच्चि, 14 दिसंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने लक्षद्वीप से कोच्चि तक आपातकालीन चिकित्सा निकासी अभियान चलाकर 75 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
बल के एक बयान के अनुसार, ‘अक्यूट सैबेक्यूट सबड्यूरल हेमाटोमा’ से पीड़ित और बाह्य ऑक्सीजन आपूर्ति दिये जा रहे मरीज को लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप से हवाई मार्ग से निकालकर कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह अभियान शनिवार रात शुरू हुआ और देर रात पूरा हुआ।
बयान में कहा गया है कि अगत्ती हवाई क्षेत्र में रनवे संचालन बंद होने के बाद मिली इस आपात सूचना के तुरंत बाद तटरक्षक बल की आपदा एवं मानवीय सहायता (एचएडीआर) प्रतिक्रिया प्रणाली सक्रिय की गई।
बयान के अनुसार चिकित्सा निकासी के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने रात 10 बजे कोच्चि हवाई अड्डे पर स्थित आईसीजी एयर एन्क्लेव से एक डोर्नियर विमान रवाना किया।
बयान में कहा गया है कि विमान रात 11:20 बजे अगत्ती द्वीप पर उतरा, जहां आपात स्थिति को देखते हुए मरीज को उसकी पत्नी और मेडिकल टीम के साथ तत्काल विमान में सवार कराया गया।
तटरक्षक बल के अनुसार, विमान 25 मिनट के अंदर अगत्ती द्वीप से रवाना हुआ और देर रात करीब 1:10 बजे कोच्चि हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। इसके बाद मरीज को अमृता अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे उन्नत चिकित्सकीय देखभाल व सहायता दी जा रही है।
बयान में कहा गया है कि द्वीप प्रशासन से अनुरोध मिलने के तीन घंटे के अंदर पूरे अभियान का सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। यह अभियान अगत्ती हवाई क्षेत्र का संचालन बंद होने के बाद, घने अंधेरे की परिस्थितियों में किया गया।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत

Facebook



