तटरक्षक बल, गुजरात एटीएस ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए

तटरक्षक बल, गुजरात एटीएस ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए

तटरक्षक बल, गुजरात एटीएस ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए
Modified Date: April 14, 2025 / 08:58 am IST
Published Date: April 14, 2025 8:58 am IST

अहमदाबाद, 14 अप्रैल (भाषा) गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर से 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए जिसे तस्करों ने भागने से पहले समुद्र में फेंक दिया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तटरक्षक बल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री ‘मेथमफेटामाइन’ होने का संदेह है और इसे आगे की जांच के लिए एटीएस को सौंप दिया गया है।

एटीएस और तटरक्षक बल ने 12 तथा 13 अप्रैल की रात को गुजरात के तट से सटे अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास संयुक्त अभियान को अंजाम दिया।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया कि तटरक्षक जहाज को आते देख तस्करों ने तस्करी का सामान समुद्र में फेंक दिया और आईएमबीएल की ओर भाग गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

भाषा खारी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में