सुकमा में 25 जवानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार ने नक्सलियों से बदला लेन की पूरी तरह ठान ली है.. अब सुकमा और उसके आसपास के इलाकों में कोबरा बटालियन के 2000 कमांडों को तैनात किया जाएगा..जो नक्सलियों का नेटवर्क तोड़ने का काम करेंगे. ‘कोबरा सिर्फ खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाता है और यह बेहद प्रशिक्षित कमांडो के रूप में उभरा जो बिना किसी क्षति के दुश्मनों और उनके अड्डों को नष्ट कर देता है। वर्तमान में कोबरा कमांडो की कुल 154 में से 44 टीमें इस समय छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सोमवार को बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी हिस्सा लिया था।