Coco Island Controversy: ‘पं. नेहरू ने म्यांमार को गिफ्ट किया था कोको द्वीप’.. अंडमान-निकोबार के BJP उम्मीदवार का सनसनीखेज आरोप..

Coco Island Controversy: ‘पं. नेहरू ने म्यांमार को गिफ्ट किया था कोको द्वीप’.. अंडमान-निकोबार के BJP उम्मीदवार का सनसनीखेज आरोप..

Coco Island Controversy

Modified Date: April 15, 2024 / 01:20 pm IST
Published Date: April 15, 2024 1:20 pm IST

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से भाजपा उम्मीदवार बिष्णु पद रे ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि सबसे पुरानी पार्टी ने हमेशा भारत की भावना ‘विरोधी’ विचारों को बढ़ावा दिया है। (Coco Island Controversy) रविवार को एएनआई से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कोको द्वीप, जो उत्तरी अंडमान द्वीप समूह का हिस्सा थे, म्यांमार को उपहार में दे दिया था।

Korba Latest News: महिला सवारी ऑटो में भूल गई थी चांदी से भरा थैला.. ड्राइवर ढूंढता रहा मालिक को, इस तरह पेश की मिशाल

उन्होंने कहा,”कांग्रेस ने हमेशा भारत विरोधी भावनाओं को पोषित किया है। नेहरू ने कोको द्वीप समूह, जो उत्तरी अंडमान द्वीप समूह का हिस्सा था उसे म्यांमार को उपहार में दे दिया था। जो वर्तमान में चीन के सीधे नियंत्रण में है। उन्होंने 70 वर्षों में इन द्वीपों के बारे में चिंता नहीं की। आज सत्ता में, केंद्र सरकार कैंपबेल खाड़ी में चीन का मुकाबला करने के लिए एक शिपयार्ड और दो रक्षा हवाई अड्डों का निर्माण कर रही है, जिसे इंदिरा पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है,”

 ⁠

भाजपा उम्मीदवार ने दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आवंटन की ‘कल्पना भी नहीं कर सकती। ‘ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने बाहरी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए देश की रक्षा को मजबूत करने के लिए जिस तरह का धन खर्च किया है।

Saumya Chaurasiya Latest News: जमानत या हिरासत?.. कोयला घोटाले में फंसी सौम्या चौरसिया की याचिका पर कोर्ट सुनाएगी आज फैसला..

रे ने आगे कहा, “किसी भी कांग्रेस नेता ने कभी भी इस द्वीप समूह का दौरा करने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन मोदी जी ने यहां नियमित दौरे किए। (Coco Island Controversy) मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही कांग्रेस मुक्त अंडमान देखेंगे। इस बार, उनके उम्मीदवार यहां अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे।

coco island in hindi,
coco island india,
Coco island tourism,
Coco island tour,
coco island is located in which sea,
coco island gpo,
coco island airport,
little coco island,

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown