Colonel Ajay Kothiyal, who was the CM face of AAP, resigned, said this by

आप के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने दिया इस्तीफा, भावुक ट्वीट कर कही ये बात

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : May 18, 2022/7:39 pm IST

Colonel Ajay Kothiyal resigned : नई दिल्ली। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर की जानकारी दी है। कर्नल अजय कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में अपना सीएम फेस घोषित किया था।

यह भी पढ़े : बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमों का किया ऐलान, बाहर हुई मिताली और झूलन, इन खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 

ट्वीट में साझा किया इस्तीफा

उन्होंने ट्वीट में अपना इस्तीफा साझा किया है, जिसमें लिखा है ”पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं।”

यह भी पढ़े : Jama Masjid: ज्ञानवापी के बाद अब एक और विवाद, ‘जामा मस्जिद के नीचे है शिव मंदिर’, संस्कृति बचाओ मंच का दावा 

चुनाव के बाद तेज हुए बगावत के सुर

विधानसभा चुनाव के बाद आप में भी बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं। पार्टी के प्रतापनगर से प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने कर्नल अजय कोठियाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सागर भंडारी ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश में बड़ी हार हुई है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार नेता ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक 26 और 27 मई को, डी पुरंदेश्वरी देंगी ‘मंत्र’

उन्होंने कहा, “प्रदेश में कर्नल कोठियाल के नाम पर चुनाव लड़े गए थे। हर बैनर पर उनका फोटो था। इसलिए हार की जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए, लेकिन अभी तक उन्होंने न तो मीडिया के सामने और ना ही पार्टी के किसी कार्यकर्ताओं को यह बात कही कि वह हार की जिम्मेदारी लेते हैं। जबकि अन्य पार्टियों में चुनावों की हार के बाद कई नेताओं ने इस्तीफे तक दिए हैं। ”