राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी
Modified Date: January 15, 2026 / 04:27 pm IST
Published Date: January 15, 2026 4:27 pm IST

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है, जहां बीते 24 घंटे में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने बृहस्पतिवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

 ⁠

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जयपुर, बीकानेर संभाग के उत्तरी भाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे तथा कहीं-कहीं शीतलहर/अति शीतलहर दर्ज की जा रही है। गंगानगर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में कहीं-कहीं अत्यधिक घना कोहरा भी दर्ज किया गया है।

एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इससे आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान है।

वहीं, एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 22 से 24 जनवरी के दौरान सक्रिय हो सकता है।

भाषा

पृथ्वी

रवि कांत


लेखक के बारे में