Jashpur News: स्कूल से नाबालिग साली को कांगड़ा ले गया जीजा, तंबू में रखकर मिटाई हवस, दो आरोपी गिरफ्तार
Jashpur minor school girl raped: नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने गई थी स्कूल
- पत्नी बताकर तंबू में 5-6 दिनों तक किया दुष्कर्म
- आरोपी जीजा को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jashpur News: जशपुर जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्र से नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Jashpur minor school girl raped) मामले में मोटरसाइकिल से कोरबा तक भगाने में सहयोग करने वाला सहआरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने गई थी स्कूल
पुलिस के अनुसार चौकी दोकड़ा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी प्रार्थी ने 14 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्ष 10 माह की नाबालिग पुत्री, जो कक्षा 11वीं की छात्रा है, 13 दिसंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने स्कूल गई थी, लेकिन शाम को स्कूल से वापस नहीं मिली। (Jashpur minor school girl raped)सहेलियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह परीक्षा में भी शामिल नहीं हुई थी।
काम का बहाना बनाकर कोरबा ले गया
काफी खोजबीन के बाद भी बालिका का पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान 5 जनवरी 2026 को नाबालिग पीड़िता स्वयं परिजनों के साथ चौकी पहुंची। (Jashpur minor school girl raped)न्यायालय में दिए गए कथन में पीड़िता ने बताया कि उसका जीजा रोहित कुमार सिदार अपने साथी ओमप्रकाश सिदार के साथ मोटरसाइकिल से आया और किसी काम का बहाना बनाकर उसे कोरबा ले गया।
पत्नी बताकर तंबू में 5-6 दिनों तक किया दुष्कर्म
इसके बाद आरोपी रोहित कुमार सिदार उसे ट्रेन से जालंधर होते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले गया, जहां पत्नी बताकर एक तंबू में रखा। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर करीब 5-6 दिनों तक नाबालिग से दुष्कर्म किया। (Jashpur minor school girl raped) मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर आरोपियों की तलाश तेज की गई। सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी रोहित कुमार सिदार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur News: रायपुर के विकास के लिए ब्लू प्रिंट तैयार, मेट्रो की तरह विकसित होगा शहर, 1500 करोड़ का सीवरेज सिस्टम, देखें कहां होंगे कौन से काम
- Bihar Politics: बिहार में होने वाला है बड़ा खेला ? 9 विधायक मारेंगे पलटी! पटना से दिल्ली तक सियासी पारा हाई
- MP Budget Session 2026: इस दिन पेश हो सकता है मध्यप्रदेश का बजट! सचिवालय ने जारी की विधानसभा सत्र की अधिसूचना, जानिए कब से होगा शुरू
- Jodhpur Crime News: 12 साल तक अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा दरिंदा पिता, छोटी बेटी पर डाली बुरी नज़र तो खुला खौफनाक राज,अब हुआ फरार

Facebook


