राजस्थान में कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी

राजस्थान में कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी

  •  
  • Publish Date - January 19, 2023 / 02:43 PM IST,
    Updated On - January 19, 2023 / 02:43 PM IST

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बीच करौली, अलवर, भीलवाड़ा, सीकर,सहित अनेक स्थानों पर शीतलहर के प्रकोप के साथ कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीती बुधवार रात न्यूनतम तापमान करौली में 1.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 2.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर (सीकर) में 3.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 3.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर-चूरू-वनस्थली में 4.5-4.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी तरह बीती रात बूंदी में 5.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.7 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर- संगरिया (हनुमानगढ)-(जवाई बांध) पाली में 6.6-6.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 6.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर शीतलहर से अति शीतलहर दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने के साथ साथ जयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभागों में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।

भाषा कुंज मनीषा संतोष

संतोष