शीतलहर की चपेट में राजस्थान के कई इलाके |

शीतलहर की चपेट में राजस्थान के कई इलाके

शीतलहर की चपेट में राजस्थान के कई इलाके

:   Modified Date:  February 9, 2024 / 10:58 AM IST, Published Date : February 9, 2024/10:58 am IST

जयपुर, नौ फरवरी (भाषा) राजस्थान में पिछले कई दिन हुई बारिश व बूंदाबांदी से कई इलाके एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गए। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कई दिन बारिश व बूंदाबांदी से एक बार फिर ठंड बढ़ गयी।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा हालांकि कई इलाकों में शीतलहर देखी गई।

विभाग के मुताबिक, सीकर में 2.7 डिग्री, करौली व बांसवाड़ा में तीन डिग्री, चूरू व भीलवाड़ा में 3.5 डिग्री, पिलानी में 4.5 डिग्री, अलवर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)