जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर, फतेहपुर में तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज
जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर, फतेहपुर में तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज
जयपुर, 28 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में रविवार को मौसम शुष्क रहा, जबकि जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई। यह जानकारी यहां मौसम कार्यालय ने दी।
विभाग के अनुसार, राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
विभाग के अनुसार, करौली में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 3.6 डिग्री सेल्सियस और दौसा में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों, विशेषकर उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में शीतलहर का दौर जारी है।
विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थानभर में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
भाषा खारी अमित
अमित

Facebook



