DM Vs SP Power: कलेक्टर और SP में कौन ज्यादा पावरफुल?.. परीक्षाओं में अक्सर पूछा जाता है ये अहम सवाल इसलिए पढ़ ले आंसर
Collector Aur DM Mein Antar कलेक्टर और SP में कौन ज्यादा पावरफुल?.. परीक्षाओं में अक्सर पूछा जाता है ये अहम सवाल इसलिए पढ़ ले आंसर
Collector Aur DM Mein Antar
नई दिल्ली: देश में हर साल लाखों की संख्या में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्र परीक्षा देते हैं। इनमें से कुछ उम्मीदवार आईएएस-आईपीएस अधिकारी के पद पर तैनात हैं। (Collector Aur DM Mein Antar) लेकिन आज भी उनकी पोस्ट को लेकर काफी कंफ्यूजन बना हुआ है। अधिकतर लोग उनके पावर और पद के बारे में जानना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको डीएम (जिला कलेक्टर) और एसपी रैंक के पद और पावर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि डीएम और एसपी में सबसे पावरफुल कौन है।
आईएएस अधिकारी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और लोक शिकायत और पेंशन विभाग के अधीन हैं। जबकि आईपीएस अधिकारी गृह मंत्रालय के अधीन काम करते हैं। एक आईपीएस अधिकारी के पास पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था से संबंधित निर्णय लेने का अधिकार होता है। जबकि, एक आईएएस अधिकारी के पास लोक प्रशासन, नीति निर्माण और उनके कार्यान्वयन से संबंधित शक्तियां होती हैं। यदि हम दोनों स्थितियों के बीच शक्ति की तुलना करें, तो विभिन्न क्षेत्रों में दोनों की शक्ति का स्तर समान है। वहीं अधिक पावर DM के हाथों में होता है।
MP News : आसमान में अचानक दिखाई दिए सुखोई और मिराज, नजारा देख राजधानी के लोगों के उड़े होश
कलेक्टर और एसपी का वेतन
जबकि, एक आईएएस अधिकारी के पास लोक प्रशासन, नीति निर्माण और उनके कार्यान्वयन से संबंधित शक्तियां होती हैं। यदि हम दोनों स्थितियों के बीच शक्ति की तुलना करें, तो विभिन्न क्षेत्रों में दोनों की शक्ति का स्तर समान है। वहीं अधिक पावर DM के हाथों में होता है।

Facebook



