Sukhoi and Mirage fighter planes suddenly appeared in Bhopal
Sukhoi and Mirage fighter planes suddenly appeared in Bhopal : भोपाल। भोपाल के आसमान में आज अचानक दर्जनों लड़ाकू विमान देखकर शहर वासी दंग रह गए। भोपाल के बड़े तालाब के आसपास आज दोपहर अचानक सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान के साथ कई हेलीकॉप्टर भी देखे गए। भोपाल के खुले आसमान में इन लड़ाकू विमान की गर्जना ने किसी युद्ध की याद दिला दी। लेकिन भारतीय वायु सेवा का भोपाल में यह प्रैक्टिस सेशन था।
दरअसल भारतीय वायु सेवा अपने 91वे स्थापना दिवस पर भोपाल में 29 और 30 सितंबर को अब तक का सबसे बड़ा और शो आयोजित करने वाली है। जिसमें 70 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर कलाबाजियां कर्तव्य करते नजर आएंगे। इस एयर शो की प्रैक्टिस के लिए लगभग 30 लड़ाकू विमान आज भोपाल पहुंचे। अगले तीन दिनों तक भोपाल के आसमान में भारतीय वायु सेवा के पायलट इसी तरह से कलाबाजियां करते हुए प्रैक्टिस करेंगे।