15 फरवरी तक बंद रहेंगे कॉलेज, स्कूलों को लेकर भी यहां जारी हुआ नया आदेश

Colleges will remain closed till February 15 : कॉलेजों को कुछ दिनों तक और बंद करने का आदेश जारी हुआ है

15 फरवरी तक बंद रहेंगे कॉलेज, स्कूलों को लेकर भी यहां जारी हुआ नया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 13, 2022 3:11 pm IST

बेंगलुरु। कर्नाटक में हिजाब विवाद थम नहीं रहा है। बिगड़े हालातों पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार हर एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। वहीं एक बार फिर से कॉलेजों को कुछ दिनों तक और बंद करने का आदेश जारी हुआ है। इधर उडुपी में स्कूलों के बाहर धारा 144 लागू किया है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना को लेकर सभी प्रतिबंध हटाने का ऐलान… यहां के सीएम ने लिया अहम फैसला

बता दें कि हिजाब विवाद के बाद राज्य सरकार ने पहले नौ फरवरी से इन कॉलेजों को बंद कर दिया था और उन्हें 14 फरवरी को खोला जाना था। लेकिन बढ़ते विवाद के बाद राज्य सरकार ने 16 फरवरी तक डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। इधर उडुपी जिला प्रशासन ने जिले में सभी हाईस्कूलों के आसपास के इलाकों में सोमवार से लेकर 19 फरवरी तक आईपीसी की धारा 144 के तहत लागू कर दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  तलाक का अजीबोगरीब मामला.. महिला ने जो कारण बताया जानकर हैरान रह जाएंगे

उल्लेखनीय है कि हिजाब विवाद से सियासत भी गरमाई हुई है। इस मामले में लगातार राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच उडुपी में स्कूलों के सोमवार से फिर से खुलने के साथ इस कदम को सुरक्षित उपाय के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी भाजपा नेता की हत्या.. करोड़ों का मुआवजा और जमीन हड़पने खौफनाक साजिश

स्कूलों के बाहर लागू किए धारा 144 के तहत स्कूलों के इस दायरे के भीतर पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। प्रदर्शन और रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा। नारेबाजी करने, गीत गाने या भाषण देने पर सख्त पाबंदी रहेगी।


लेखक के बारे में