कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन न्यायाधीशों की सिफारिश की

कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन न्यायाधीशों की सिफारिश की

कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन न्यायाधीशों की सिफारिश की
Modified Date: September 11, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: September 11, 2025 8:19 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने बृहस्पतिवार को विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के लिए तीन न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को की।

प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत तथा न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया।

कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति पवनकुमार बी. बजंथरी को पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश), कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौमेन सेन को मेघालय का मुख्य न्यायाधीश और मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एम. सुंदर को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (वर्तमान मुख्य न्यायाधीश की 14 सितंबर, 2025 को सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप) नियुक्त करने की सिफारिश की है।

 ⁠

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में