Kunal Kamra T-shirt: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पहनी ऐसी T-शर्ट, फिर भड़क उठा विवाद, कुत्ते के साथ लिखा ‘RSS’ जैसे अक्षर
Comedian Kunal Kamra T-shirt : सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए हैं। टी-शर्ट में छपी तस्वीर में एक कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर दिखाई दे रहा है।
Comedian Kunal Kamra T-shirt, image source: Kunal Kamra x post
- कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादित पोस्ट वायरल
- भाजपा-शिवसेना ने जताई आपत्ति
- टी शर्ट में कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर
मुंबई: Comedian Kunal Kamra T-shirt, कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक विवादित पोस्ट के बाद पूरे सोशल मीडिया में एक बार फिर से तापमान बढ़ गया है। दरअसल, कामरा ने एक तस्वीर सोशल मीडिया X पर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए हैं। टी-शर्ट में छपी तस्वीर में एक कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर दिखाई दे रहा है। हालांकि पूरा ‘R’ साफ नहीं दिख रहा, इसलिए कई लोग इसे ‘PSS’ भी बता रहे हैं।
कुणाल कामरा ने ये पोस्ट सोमवार यानी 24 नवंबर को सोशल मीडिया X पर पोस्ट की थी। यह फोटो अब वायरल हो रही है। कामरा ने पोस्ट में लिखा, ‘यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है।’
Not Clicked at a comedy club ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/pV7P83jgEn
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 24, 2025
भाजपा-शिवसेना ने जताई आपत्ति
Comedian Kunal Kamra T-shirt, अब इस टी-शर्ट पर दर्ज लिखावट और डिजाइन पर भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। इन पार्टियों का आरोप है कि कुणाल कामरा ने टी-शर्ट के जरिए RSS का मजाक उड़ाने का प्रयास किया है। इसी बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि RSS को इस पर सख्त जवाब देना चाहिए। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।
कॉमेडी क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर पैरोडी सॉन्ग
बता दें कि कुणाल कामरा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कई बार तीखी टिप्पणियां कर चुके हैं। इससे पहले मार्च में कामरा ने एक कॉमेडी क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर पैरोडी सॉन्ग गाया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस क्लब में तोड़फोड़ की थी।
इन्हे भी पढ़ें:
- Shani Budh Yuti 2025: 28-29 नवंबर को 500 सालों बाद बनेगा अद्भुत संयोग, शनि-बुध होंगे मार्गी, इन राशियों की खुलेगी किस्मत
- Imran Khan: जेल में बंद पूर्व पीएम की हत्या ? यहां के विदेश मंत्रालय का बड़ा दावा, पूरे देश में मचा बवाल
- Vidisha Love Jihad: पहले नाम बदलकर दोस्ती की, फिर मिलने बुलाकर करने लगा गंदी हरकत, सामने आया मौके का वीडियो

Facebook



